Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Study abroad in Spain

टाटा मोटर्स निकाला खास ऑफर, नई गाड़ी खरीदने पर छह महीने नहीं देनी होगी EMI

 टाटा मोटर्स ने टिएगो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज मॉडल की कार खरीद पर छह महीने तक मासिक किस्त (ईएमआई) नहीं देने का ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहक बिना किसी अग्रिम राशि भुगतान (जीरो डाउन पेमेंट) के कार खरीद सकेंगे. इसके साथ उन्हें पांच साल की अवधि के लिए वाहन की पूरी कीमत (ऑन-रोड) पर लोन की सुविधा मिलेगी. कंपनी के अनुसार ग्राहक छह महीने ईएमआई नहीं देने का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें उन्हें महीने का सिर्फ ब्याज अदा करना होगा. टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहकों को यह पेशकश करुर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी में की गई है. इस योजना का लाभ पात्र नौकरीपेशा या स्वरोजगार करने वाले लोग उठा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इस योजना के अलावा कंपनी अपने विभिन्न वाहन ऋण सहयोगियों के साथ मिलकर आठ साल तक की अवधि वाले ऋण भी उपलब्ध करा रही है.

Post a Comment

0 Comments

Latest News

Breaking

Video Of Day

Recent In Internet